जनपद हापुड़ के सिंभावली में हिम्मतपुर रोड निवासी भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष के घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत कर लोगों ने किसी तरह आग बुझाई।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने बताया कि मंगलवार की रात को वह अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गया। देर रात को उसे घर में कुछ जलने की बदबू आई। उसने उठकर देखा तो घर में आग लगी हुई थी। पीड़ित ने सबसे पहले अपने परिजनों को सकुशल बाहर निकाला और उसके बाद शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस पास के पडोसी आ गए।
कुछ ही देर में आग को बढ़ता देख, पड़ोसियों ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाने लगे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। मुनव्वर ने बताया कि आग लगने से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। लेकिन आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।