गुंडई, अपराधी किस्म के व्यक्तियों के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जिला बदर कराने की मांग
जनपद हापुड़ तहसील और ग्राम न्यायालय परिसर आए दिन झगड़ा, मारपीट लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ पीड़ित ने अपराधी किस्म के व्यक्तियों के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जिला बदर कराने की मांग की है।
कस्बा धौलाना के छोटा बाजार निवासी व वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप कुमार गर्ग ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तहसील एवं ग्राम न्यायालय परिसर में अपना वर्चस्व जमाने के उद्देश्य से आए दिन बाहरी एवं अधिवक्ताओं के साथ गुंडई दिखाते हुए मारपीट, गाली गलौज एवं लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
जिससे तहसील एवं ग्राम न्यायालय परिसर में वर्चस्व कायम रहे। उपरोक्त लोगों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज हो जाता है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पीड़ित भयभीत के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
जिसपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपराधियों की गिरफ्तारी कर जिला बदर करने की मांग की है और जिलाधिकारी ने पीड़ित को आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी मेधा रूपम का कहना है कि इस प्रकरण मे एसपी से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी।