जनपद हापुड़ के सिंभावली ग्रुप की एमडी गुरसिमरन कौर ने किसानों को प्रगित करने के लिए आह्वान किया।
शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दो महिला किसान समेत कई किसानों को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट गन्ना उत्पादन एवं गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा शुक्रवार को किसानों के सम्मान में एक कार्यक्रम में शुगर मिल की एमडी गुरसिमरन कौर द्वारा किसानों को विभिन्न उपहार दिए गए। अधिकतम आपूर्ति करने वाले किसानों में पहला स्थान अखाडा की रहने वाली किसान मगन देवी , ब्रहमदत्त शर्मा तथा मामराज रहे।
वहीं इसके अतिरिक्त प्रगितशील, तथा ट्रप विधि से सिंचाई करने वाले पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे करीब 40 किसानों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोशिया वैज्ञानिक डॉक्टर ओमकार सिंह ने किसानों को नए गन्ना बीज एवं अधिक फसल उत्पादन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा किसानों को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि किसी भी तरह की समस्या के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे वार्ता करने का आह्वान किया है।