जनपद हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में भव्य वार्षिकोत्सव उमंग 2023 का धूमधाम से आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस पीके उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए गए।
अतिथियों द्वारा हवा में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया गया। डॉ अशोक मैत्रेय, डॉ महावीर वर्मा मधुर, मनीषा गुप्ता, शहबार नावेद, विकास, विजय त्यागी, महेश वर्मा ने अपनी रचना प्रस्तुत की। विद्यालय में वर्षभर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें। गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को बदलती परिस्थिति के अनुरूप अपने आप को ढालने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में छात्र अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकें।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष देवेंद्र मोहन, उपाध्याय एमएल अग्रवाल, प्रबंधक इन्द्र कुमार अग्रवाल ने विचार रखें। श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारूल त्यागी, विद्यालय के उप प्रबंधक ओमप्रकाश गर्ग रहे।