हापुड़। आगामी त्यौहार होली को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज़ और होली एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली। डीएम और एसपी द्वारा सभी धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक की जा चुकी है।
जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को भी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में 665 स्थानों पर 13 मार्च की शाम होलिका दहन किया जाएगा। और 14 मार्च को रंग खेला जाएगा। जिसको लेकर पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है।
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि जिले में 665 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिसको देखते हुए ज़िलें को तीन जोन और दस सेक्टर में बांटा गया है। इस दौरान हर थाने का पुलिस बल अलर्ट रहेगा। थाने की चौकियों को सबसेक्टर बना दिया गया है।
पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारीयों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। पिछले साल के रिकॉर्ड के अनुसार विवादित स्थानों पर होलिका दहन को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। होलिका दहन के समय एक सिपाही, चौकीदार और पुलिस मित्र तैनात रहेंगे।
उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने बताया कि अपराधी किस्म के लोगों के मुचलके पाबंद कर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।