हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले राजकीय गंगा मेले को लेकर समस्त बोर्ड से संबद्ध कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में 13 और 14 नवंबर को अवकाश रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि मेले के दौरान रास्तों पर अत्यधिक भीड़ और वाहन रहेंगे। ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रास्तों पर भारी भीड़ के चलते डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल 13 और 14 नवंबर को बंद कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।