हापुड़ में बैंकों में लगातार तीन दिन के अवकाश के चलते शहर के अधिकांश एटीएम लोगों को धोखा दे गए। किसी का शटर नहीं उठा तो किसी एटीएम से पैसे नहीं निकल सके। ऐसे में लोग अपने पैसे निकालने के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
11 अक्तूबर को महानवमी, 12 अक्तूबर को दशहरा व 13 को रविवार के चलते बैंकों का लगातार तीन दिन का अवकाश रहा। अधिकतर बैंकों द्वारा एटीएम में पैसा डलवा दिया गया था। लेकिन जमकर खरीदारी के दौरान एटीएम लोगों को धोखा दे गए। कई लोग एटीएम के चक्कर काटते रहे, तो कई को इसमें सफलता भी मिली। पैसे नहीं निकलने के कारण लोगों परेशान रहे। ऐसे में लोग अपने पैसे निकालने के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव गुप्ता का कहना है कि त्योहार पर अधिक निकासी होने के कारण कुछ एटीएम में दिक्कत होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। सोमवार को सभी एटीएम में पैसा डलवा दिया जाएगा।