हापुड़ में रंगों के त्योहार होली में कुछ ही दिन शेष हैं। इसे लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। थोक और फुटकर की दुकानें सजकर तैयार हो गई हैं। दुकानों पर रंग, गुलाल के साथ पिंस्टल, बेलन, सपेरा बीन पिचकारी के साथ हनुमान मास्क भी ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। होली पर दुकानदारों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
25 मार्च को होली है, ऐसे में थोक बाजार से लेकर फुटकर बाजार में रौनक बढने लगी है होली पर रंग गुलाल के साथ बच्चों के लिए नार उत्पाद बाजार में धूम मचा रहे हैं। बाजार में बेलन पिचकारी, सपेरा बीन पिकारी, राइफल पिचकारी, डोरीमोन पिचकारी बच्चों को खूब भा रही है। शहर के गोल मार्केट, पुराना बाजार, कोठी गेट पर होली को लेकर रंग, गुलाल, गुब्बारे, मास्क, कैप, पिचकारी, स्प्रे की दुकानें संजने लगी है। आने वाले दिनों में दुकानों की संख्या के साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। व्यापारी भी होली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। बच्चों के लिए अलग अलग आकार में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है।
‘गोल मार्केट स्थित दुकानदार संजय पुंजानी ने बताया कि रंग और गुलाल के पर्व होली के आगमन में अभी कुछ दिन शेष है, फिर भी बाजारों में होली को लेकर रौनक दिखने लगी है। रंग के साथ ही पापड़, चिप्स व पिचकारी की दुकानें भी सज गई हैं। जहां खरीदार भी पहुंचने लगे हैं। त्योहार के कारण बाजार देररात गुलजार रहने लगे हैं। मिठाई की दुकान हो रेडीमेड गारमेंट की होली की मिठाई व रंग-बिरंगे कपड़ों से सज गई है अभी बाजार में होली के सामान की खरीदारी कम हो रही है। लेकिन जैसे जैसे होली पर्व नजदीक आएगा ग्राहकों की संख्या के साथ खरीदारी भी बढ़ेगी। बच्चों के लिए नए नए उत्पाद बाजार में उपलब्ध है, वहीं व्यस्कों के लिए भी टैंक, प्रेशर गन, इलेक्ट्रॉनिक गन भी बाजार में उपलब्ध है।