जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बाजार पर होली का रंग चढ़ने लगा है। दुकानों पर विभिन्न तरह के रंग, अबीर और गुलाल सजने से रौनक बढ़ गई है। रंगों के साथ-साथ इस बार अलग-अलग डिजाइन की आकृतियों वाली पिचकारियों की जबरदस्त मांग है। इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी बच्चों को ज्यादा भा रही हैं। इनमें कार्टून पात्र, टैंक, हथौड़ा, त्रिशूल आकृति की पिचकारी शामिल हैं, जो बैटरी से रंग, रंगीन धुआं और विभिन्न रंग का गुलाल फेंकती हैं।
13 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरू हो रही है। 14 मार्च को होली को लेकर तैयारियां शरू हो गई है। रंगों का त्योहार होली की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, बाजार पर भी उसी अनुपात में होली का रंग चढ़ने लगा है। रंग, गुलाल, पिचकारी व होली से जुड़े अन्य सामान से बाजार पूरी तरह से सज गये हैं।
दुकानदार प्रदीप कुमार का कहना है कि इस बार वाटर बबल गन, स्मॉक इफेक्ट वाटर गन, म्यूजिकल वाटर गन, सेल्फ-फिलिंग वाटर बैलूंस, हाई-प्रेशर ब्लास्ट पिचकारी और बैकपैक वाटर टैंक पिचकारी की भी खूब मांग है।
इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां, गन, टैंक, अनार, रंगों के पटाखे भी आए हैं। जिनमें बैटरी डाली जाती हैं,जिसे चार्ज भी किया जा सकता है। एक बार बटन दबाते ही यह बंदूक नुमा पिचकारियां रंग, गुलाल फेंकने लगती हैं। बच्चे इसे आसानी से चला सकते हैं, इसलिए इनकी मांग होली से पहले बढ़ चुकी है।
दुकानदार कुलदीप ने बताया कि होली का पर्व नजदीक आते ही बजारों की रंगत बदलनी शरू हो गयी है। इस बार होली पर अन्य पिचकारी के साथ-साथ लड्डू गोपाल के लिए भी छोटी सी पिचकारी आई है, जो इस साल सबसे खास है।