जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मेरठ रोड पर गांव दौताई के पास मध्य गंग नहर पुल पर छेद हो गया है, जिससे नहर में चल रहा पानी साफ दिखाई पड़ रहा है। लेकिन सिंचाई विभाग ने पुल की मरम्मत नहीं कराई है। ऐसे में हादसे का डर बना हुआ है।
नगरवासी रविंद्र मावी ने बताया कि मेरठ को जाने वाले मार्ग पर गांव दौताई के पास मध्य गंग नहर निकल रही है। जिस पर पुल बना हुआ है, पुल पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। रविंद्र ने बताया कि पुल के जोड़ में छेद हो रहे हैं, जिससे नहर का पानी साफ दिख रहा है। मध्य गंग नहर पुल में हुए छेद से हादसे का खतरा बढ़ रहा है। यदि समय से मरम्मत नहीं होती है, तो पुल का छेद बढ़ जाएगा और आवागमन करने वाले वाहनों के लिए खतरा बनेगा।
सिंचाई विभाग द्वारा जून माह में कांवड़ यात्रा के दौरान पेचवर्क कराया गया था, लेकिन पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रास्ते से बुलंदशहर, मुरादाबाद, गढ़, अमरोहा समेत अन्य स्थानों से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। सिंचाई विभाग हिमांशु कुमार ने बताया कि इस संबंध में जेई को निर्देशित कर मरम्मत कराई जाएगी, जिससे राहगीरों को परेशानी न हो पाए।