हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी एक युवक से टेलीग्राम पर ऑनलाइन नौकरी के नाम पर साइबर ठग ने 11.72 लाख रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक के बाद एक नए साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स या ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग एप के माध्यम से निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर टेलीग्राम पर ऑनलाइन नौकरी के नाम पर साइबर ठग ने 11.72 लाख रुपये ठगी को अंजाम दिया गया है।
पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मजहर खान ने बताया कि 24 जनवरी 2024 को उसे टेलीग्राम एप के माध्यम से संदेश मिला कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब है। एप में दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया। संपर्क करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम उमेश कोष्टी बताया। आरोपी ने पार्ट टाइम जॉब में उसे घर से काम करने की जानकारी दी। आरोपी के कहने पर पहले दिन उसके द्वारा आठ हजार रुपये लगाए गए और वापसी में उसे 15 हजार रुपये मिल गए। दूसरे दिन आरोपी ने उसे 35 हजार रुपये जमा करने का लालच दिया और उसके झांसे में आकर 35 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी धीरे-धीरे टास्क कंपलीट करने की बात कहकर उसके टास्क एकाउंट में धनराशि बढ़ाते गए। जिसके बाद उसका खाता माइनस में हो गया।
इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि आप अपना माइनस क्लीयर कीजिए और आपका सारा पैसा वापस मिल जाएगा। वह अब तक कुल 11.72 लाख रुपये जमा कर चुका था। इसके बाद खाता क्लीयर हो गया और उसने रुपये निकाले के लिए कहा। इस पर आरोपी ने 50 प्रतिशत सिक्योरिटी और जमा करने के बाद ही सारा रुपये मिलने की बात कही। उसने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि युवक की तहरीर पर उमेश कोष्टी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की टीम आरोपी के नंबरों के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।