जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में अब तक करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने पड़ाव डाल दिया है। मेले में बने 12 अस्थाई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का रैला उमड़ रहा है। घाटों पर गंगा मैया के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
खादर मेला स्थल आस्था, भक्ति और विश्वास में डूबा हुआ है। मेले में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत पश्चिमी उप्र के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर जनपदों से करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने गंगा के रेतीले मैदान पर पड़ाव डाल दिया।
श्रद्धालु अपने घरों से 10 दिन का राशन, गैस सिलिंडर समेत अन्य सामान लेकर आए हैं। जो मेले में स्नान के उपरांत पूजा-अर्चना कर उसके बाद पूरे दिन मौज मस्ती करते हैं। युवक रेतीले मैदान में कबड्डी खेलते है, महिलाए गंगा तट पर स्नान कर पूजा अर्चना करती है। ऐतिहासिक गंगा मेले में आये श्रद्धालु आस्था, भक्ति और विश्वास में पूरी तरह से डूबे हुए है।
मेले में बने 12 सेक्टरों में श्रद्धालु कहीं भागवत कथा करा रहे हैं, कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं स्नान के बाद श्रद्धालु तुलसी और केले के पेड़ की पूजा- अर्चना करते नजर आ रहे हैं।