जनपद हापुड़ के पिलखुवा में परतापुर रोड पर श्मशान घाट के पास खाली प्लॉट में पशु अवशेष मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की। पशु चिकित्सक ने जांच के लिए मांस को सरकारी प्रयोगशाला भेजा है। पुलिस के बाकी अवशेष को जेसीबी से जमीन में गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया।
बृहस्पतिवार की तड़के सुबह की सैर पर निकले लोगों ने परतापुर रोड स्थित खाली प्लॉट में पशु मांस के अवशेष देख पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पुलिस पहुंच गई। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक पवन तोमर ने बताया कि नवरात्र और ईदुअल फितर के साथ लोकसभा चुनाव का माहौल है। असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर पालिका सभासद लोकेश प्रजापति, रविंद्र, मोहित, विशाल, रविंद्र नामदेव आदि उपस्थित रहे।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवशेष किस पशु के हैं, इसकी जानकारी के लिए पशु चिकित्सक के माध्यम से मांस जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।