जनपद हापुड़ में मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए के चौड़ीकरण के साथ अब हाईवे आकार लेने लगा है। मेरठ के गांव हसनपुर और भटीपुरा के बीच आधा किलोमीटर हिस्से में दोनों तरफ सड़क बनी है। इस साल के अंत तक हाईवे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।
मेरठ से गढ़ के बीच करीब एक किलोमीटर काली सड़क का निर्माण किया गया है। ऐसे में हाईवे अपने वास्तविक स्वरूप में नजर आ रहा है। पेडों की कटाई के साथ विघुत लाइन शिफ्टिंग का 90 फीसदी कार्य भी पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक हाईवे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।
50.18 किलोमीटर लंबे मेरठ-गढ़ हाईवे का चौड़ीकरण 955 करोड़ से टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। हाईवे पर गढ़ से मेरठ के बीच कुल लंबाई में 32 किलोमीटर क्षेत्र में पुरानी सड़क का ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। जबकि 18 किलोमीटर सड़क बाईपास के रूप में नई बनाई जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद हाईवे पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे।