हापुड़ में हाईवे 9 से गांव जरौठी से लेकर कनिया कल्याणपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। चौड़ीकरण के बाद सड़क दो लेन की हो जाएगी। इससे आठ से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उक्त मार्ग का 18 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिसमें से आठ करोड़ की धनराशि जारी हो गई है।
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए पिछले दिनों विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी। उनका प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए।
जिसके बाद अब शासन ने हाईवे 9 से जरौठी, श्यामपुर, मलकपुर होते हुए कनिया कल्याणपुर मार्ग तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य को स्वीकृति दी है। करीब आठ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गांव ददायरा, पटना मुरादपुर आदि गांवों को भी रास्ता जाता है। सड़क के निर्माण पर कुल 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन ने प्रथम चरण में लोक निर्माण विभाग को आठ करोड़ जारी कर दिए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। सड़क का निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा।