जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव पावटी में जर्जर तार बदलने के दौरान केबल जोड़ने में ठेकेदार के कर्मचारियों और लाइनमैनों की गलती से दर्जनों घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। मीणों ने ठेकेदार के कर्मियों और लाइनमैन को वहीं बैठा लिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग की। जिन्होंने नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की है।
क्षेत्र में पुरानी जर्जर बिजली की लाइन और खंभों को बदले जाने का काम काफी समय से चल रहा है। मंगलवार को गांव पावटी में कार्यदायी संस्था के कर्मचारी ऊर्जा निगम की टीम के साथ पहुंचे। जहां देर शाम तक पुराने तार बदले जाने का काम चलता रहा। शाम को बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। लेकिन बिजली आते ही एक साथ करीब एक दर्जन घरों में फ्रिज, कूलर, पंखे, टीवी और बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अभद्रता की। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों ने तार बदलने के बाद एलटी लाइन से हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ दिया, जिस कारण घटना हुई है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि जंपर काट कर लाइन पर काम चल रहा है। किसी कारण से जंपर हाईटेंशन लाइन से छूने पर उपकरण फुंके हैं, ठेकेदार को मौके पर भेजा है। नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।