जनपद हापुड़ में ग्रीनवैली कॉलोनी में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने 20 साल पहले बिछी पुरानी हाईटेंशन लाइन को हटाकर नए सिरे से फिर नई लाइन डाल दी, जो घरों के बाहर से होकर निकल रही है। गोंदी में हाल ही में हादसे से भी अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए इस लाइन को हटाकर एलटी लाइन डालने की की मांग की है।
ग्रीन वैली कॉलोनी एचपीडीए से प्रमाणित है। जिस समय इस कॉलोनी में विद्युतीकरण हुआ था तब वहां घर बहुत ही कम थे। ऐसे में पूरी कॉलोनी के अंदर हाईटेंशन लाइन डालकर पोल पर दस किलोवाट क्षमता के ट्रांसफार्मर लगा दिए गए थे, जिनसे घरों में सप्लाई दी गई। लेकिन अब कॉलोनी में घर बन चुके हैं, इन दिनों पुरानी लाइनों को बदलने का कार्य चल रहा है।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन ही डाल दी जो घरों के बाहर से निकल रही है। गोंदी जैसे हादसे के खतरे को देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। लाइन को हटाने की मांग की है, साथ ही एलटी लाइन कॉलोनी में डालने की मांग उठाई है।
इस मामले में शिक्षक डॉ. सुबोध शर्मा समेत अन्य लोगों ने डीएम से मिलने की भी बात कही है।