हापुड़- थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक सवार युवक घायल हो गया।
कार की स्पीड इतना ज्यादा थी कि रोंग साइड आ रही बाइक टक्कर लगने के बाद काफी दूर तक रेंगी। हालांकि गलती रोंग साइड आ रहे बाइक सवार की थी। जिसकी वजह से सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की टक्कर देख मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हों गई। जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया, जहां मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू की।
हापुड़ से जहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कुराना टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर रुके लोगों ने एक कार को रुकवाकर घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। हालांकि सड़क हादसे की सूचना पर एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची थी वहीं पुलिस सड़क हादसे की सूचना पर मामले की जांच में जुटी है।