जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के प्रमुख और पौराणिक मंदिरों में शामिल नक्का कुआं और गंगा मंदिर में पालिका स्तर से हाईमास्ट लाइट लगवाई गई हैं। इनका शुभारंभ नक्का कुआं मंदिर के महंत बारहगिरी महाराज और पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने किया। इन लाइटों के लगने से रोजाना सुबह-शाम आने वाले श्रद्धालुओ को राहत मिलेंगी।
हाईमास्ट लाइट चालू करने के दौरान राकेश बजरंगी ने कहा कि दोनों ही मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना और भगवान के दर्शन करने आते हैं, जिनकी सुविधा को देखते हुए पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर लाइट लगवाई गई हैं। दोनों स्थानों पर लगवाई गई लाइटों में करीब 11 लाख रुपये की लागत आई है।