हापुड़ के दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की हेपेटाइटिस बी और सी के वायरल लोड की जांच हो सकेगी। निशुल्क दवाएं भी मिलेंगी, हजारों मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में निशुल्क जांच सुविधा मिलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
काली नदी किनारे बसे गांवों में हेपेटाइटिस बी और सी के बड़ी संख्या में मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास इस बीमारी की जांच के लिए किट की व्यवस्था थी। लेकिन किट के जरिए यह पता नहीं चल पाता था कि कितना वायरल लोड है। जिसके कारण दवाओं की कितनी डोज देनी है, यह भी स्पष्ट नहीं होता था। मरीजों के सैंपल मेरठ मेडिकल भेजे जाते थे, जहां से रिपोर्ट में देरी के कारण मरीज परेशान होते थे। लेकिन अब जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी व सी की जांच सुविधा प्रारंभ होगी। हालांकि जांच की व्यवस्था अब तक नहीं थी। बता दें कि वायरल लोड संबंधी जांच 2500 से तीन हजार रुपये में होती है, जो अब मुफ्त होगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आधुनिक मशीन जिला अस्पताल में स्थापित कराई गई। हेपेटाइटिस बी और सी के वायरल लोड की जांच अब जिला अस्पताल में हो सकेगी। मेरठ मेडिकल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले के मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, निशुल्क दवाएं भी मिलेंगी।