जनपद हापुड़ में श्रावण की कांवड़ यात्रा को दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लॉन जारी किया है। मंगलवार की रात से भारी वाहनों को एनएच-09 से प्रतिबंधित कर आसपास के जिलों से होकर निकाला जाएगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं। पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्जन के प्लॉन की पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। चार जुलाई से भारी और नौ जुलाई से छोटे वाहनों को भी हाईवे -9 पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।
एएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
एएसपी मुकेशचंद मिश्रा ने बताया कि रूट प्लॉन लागू करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए इसके समय में बदलाव किए जा सकते हैं।