जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रविवार की शाम गांधी बाजार में भीषण जाम लग गया। जाम लगने का कारण दुकानों के आगे हुआ अतिक्रमण रहा। आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया, तब कहीं जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।
भीषण जाम आये दिन की बात हो गयी है। सड़क तक फैले अवैध अस्थाई अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे आम राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों के आवागमन में खासी दिक्कतें होती हैं।
गांधी बाजार शहर का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर मोदीनगर बस स्टैंड, रमपुरा, समेत अन्य जगहों को जाने का रास्ता है। इसी बाजार में कोतवाली स्थित है, जिसके कारण बड़ी संख्या का लोगों को आवागमन रहता है। रविवार को अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सामान की खरीदारी करने पिलखुवा पहुंचे।
ग्राहकों की भीड़ एवं दुकानदारों द्वारा सडक़ पर किये अस्थाई अतिक्रमण के चलते शाम को भीषण जाम लग गया। जो जहां था, वहीं पर रूक गया, वाहनों एवं रिक्शों के पहिए रूक गए। गर्मी के कारण जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल रहा, वह पुलिस और दुकानदारों को कोसते दिखाई दिए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि जल्द ही पालिका कर्मियों को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।