सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है कि सड़क हादसों में वाहनों से स्टंटबाजी के कारण बड़ी वृद्धि हो रही है। छात्र छात्राओं को लगातार समझाया जा रहा है कि स्टंटबाजी ना करें। फिर भी युवा स्टंटबाजी करे बिना बाज नहीं आ रहे।
हापुड़ थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड के चंद कदमों की दूरी पर कार सवार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़की पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। कार की छत पर एक युवक नाच रहा है और एक युवक कार के बोनट पर बैठकर नाच रहा है। वायरल वीडियो रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ युवक कार में सवार होकर सड़को पर हुड़दंग मचा रहे है और स्टंट कर रहे हैं।
टीआई उपदेश कुमार ने बताया वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के तहत जिस कार से स्टंटबाजी की जा रही है UP37 R 8195 कार का 17 हजार रुपए का चालान कर दिया गया है। युवा स्टंटबाजी ना करें, युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।