जनपद हापुड़ में लगातार बारिश होने पर किसान की फसल को भारी नुकसान हो गया है। गुरुवार से हल्की बारिश शुरु हुई तो रात को लगातार बारिश ने सावन के महीना की याद दिला दी।
अगले दिन भी लगातार तेज बारिश और हवा ने किसान के खेत में खड़े धान की फसल को गिराकर चौपट कर दिया वही पके और कटे धान को भी भारी नुकसान हो गया। पूरे दिन आसमान चारों ओर से घिरा रहा और रु़ककर बारिश हुई तो मौसम सुहावना बना दिया।
किसान प्रधान समरपाल सिंह, तरुण चौहान, बबलू सिंह ने बताया कि बारिश से किसान के धान को साबसे ज्यादा नुकसान हो गया धान की फसल पकी हुई है कुछ काटी जा चुकी है और जो खेत में खड़ी हैं वो हवाओं से गिर गई।