हापुड़ में बढ़ती गर्मी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। गर्मी के कारण सिर में दर्द और उल्टी दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं।
गत कई दिनों से मौसम अपना रंग दिखा रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप निकल रही है। गर्मी बढ़ गई है। बढ़ती गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य भी दिखने लगा है। जिस कारण अब सिर में दर्द और उल्टी दस्त की परेशानी लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। रोजाना अस्पतालों में मरीजों की कतारें लग रही हैं। बुधवार सुबह सीएचसी हापुड़ में सुबह आठ बजे से पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की कतारें लग गई। कतार में लगने के बाद नंबर आया और फिर ओपीडी में चिकित्सकों ने परामर्श दिया। ओपीडी में सिर दर्द, उल्टी दस्त, नजला, जुकाम, बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
वहीं, जिला अस्पताल हापुड़ की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ रही। कतार में लगने के बाद यहां मरीजों को उपचार मिला। बदलते मौसम में शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। चिकित्सकों ने समय-समय पर पानी पीने की लोगों को सलाह दी है। हापुड़ जिले के समस्त अस्पतालों में बुधवार को रैबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग पहुंचे। बच्चे एवं बड़े सभी को रैबीज इंजेक्शन लगाये गए। सीएचसी हापुड़ पर 90 रैबीज इंजेक्शन लगाये गए।
सीएमओ हापुड़ डॉ सुनील त्यागी- ने बताया की बदलते मौसम में नजला, जुकाम बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। सिर दर्द और उल्टी दस्त के मरीज भी पहुंच रहे है। सभी अस्पतालों में दवाईयों की कोई कमी नहीं है। बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।