हापुड़ में बढ़ते तापमान से लोगों की सेहत बिगड़ती जा रही है। गर्मी और तापमान में वृद्धि के साथ-साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना डायरिया से पीड़ित 50 से अधिक रोगी इलाज कराने पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढने से मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा।
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोग डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को अपने खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी है। इस बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी का असर अब लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग अब डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 52 से अधिक मरीज पहुंचे।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि इस मौसम में लापरवाही न बरतें। एसी से तुरंत बाहर तेज गर्मी और तेज गर्मी से तुरंत एसी वाले स्थान में प्रवेश न करें। अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि गर्मी के मौसम में इस प्रकार की बीमारियां आम हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सरकारी अस्पतालों में व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।