हापुड़। प्रदेशभर में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब रोडवेज परिवहन पर भी नजर आने लगा है। तेज धूप और लू के चलते लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं, जिसका सीधा असर हापुड़ रोडवेज डिपो की बसों पर दिखाई दे रहा है। यात्रियों की संख्या में कमी आने से डिपो की आय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।
हापुड़ रोडवेज डिपो में वर्तमान में 132 अनुबंधित और निगम की बसें संचालित हैं, जिनमें प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। आमतौर पर डिपो को हर दिन औसतन 24 लाख रुपये की आय होती थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने इस आय में गिरावट ला दी है।
दोपहर में बसें हो रही खाली
डिपो प्रबंधन के अनुसार, सुबह और शाम के समय तो यात्रियों की आवाजाही ठीक बनी रहती है, लेकिन दोपहर के समय बस स्टैंड पर यात्रियों का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे बसों की फेरे कम हो गई हैं और राजस्व पर भी असर पड़ा है।
अब डिपो की प्रतिदिन की औसत आय 22 से 23 लाख रुपये रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, जून महीने की पहली 11 तारीखों में डिपो को कुल 2 करोड़ 42 लाख 85 हजार रुपये की आय हुई है, जो सामान्य दिनों की तुलना में कम है।
अधिकारियों ने जताई चिंता
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण यात्रियों की संख्या में कमी आई है। “लोग दोपहर के समय सफर करने से बच रहे हैं, जिससे बसों की सवारियों में गिरावट आई है और इसका असर आय पर भी पड़ रहा है,” उन्होंने कहा।