सोमवार को हुई बारिश से मिली राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई। मंगलवार को एक बार फिर गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिनभर बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा, लेकिन दोपहर तक तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया।
दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आईं और बाजारों में भी अपेक्षाकृत कम चहल-पहल रही। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि,
“इस सप्ताह बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे मौसम कभी उमस भरा तो कभी हल्का ठंडा महसूस हो सकता है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव ने दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है। सुबह और शाम के समय थोड़ी राहत रहती है, लेकिन दोपहर में लू जैसी गर्मी का एहसास होता है।