हापुड़ में गढ़ रोड स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जनरल ओपीडी के अधिकांश चिकित्सक ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) पर गए हुए हैं, जिस कारण ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं। एनेस्थीसिया और बाल रोग विशेषज्ञ भी ओपीडी में सेवा दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को तीन चैंबर में से सिर्फ एक पर ही उपचार सुविधा दी गई। आरबीएसके में नियुक्त स्टाफ ने मरीजों की जांच की। चिकित्सको के ट्रेनिंग पर जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम में बदलाव से वायरल, जुकाम, खांसी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन हापुड़ सीएचसी में अधिकारियों की अनदेखी से व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही हैं। सीएचसी की जनरल ओपीडी में तीन चैंबर बने हैं, जिनमें एक या दो पर हमेशा ही चिकित्सक नहीं मिलते हैं।
बुधवार को ओपीडी के सिर्फ एक चैंबर पर ही चिकित्सक थे, यहां मरीजों की लंबी कतार लगी थी। डॉ. अशरफ, डॉ. शशांक और डॉ. अनिल ट्रेनिंग पर थे। डॉ. हनीफा अवकाश पर थीं। ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए आरबीएसके के स्टाफ को लगाना पड़ा। कई बार बाल रोग विशेषज्ञ या एनेस्थीसिया से भी जनरल ओपीडी चलवाई जा रही है।
कुल मिलाकर बृहस्पतिवार को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों ट्रेनिंग के लिए आए छात्रों द्वारा गलत आरोप लगाए जाने के बाद से ओपीडी में इनका सहयोग कम कर दिया गया है। जिसके कारण व्यवस्थाएं और खराब हो रहीं हैं।
हापुड़ सीएचसी में अब मरीजों को ईएनटी रोगों का उपचार मिल सकेगा। ईएनटी डॉ. चंद्रमोहन शेखर को सीएचसी में चार्ज दिया गया है। बता दें कि हापुड़ सीएचसी की ओपीडी सबसे अधिक है। ऐसे में यहां मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा देने के लिए चिकित्सकों को शासन ने ट्रेनिंग के लिए चयनित किया है। ओपीडी सुचारू रूप से चलवाई जा रही है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।