हापुड़ में भीषण गर्मी में ईद पर चिकन, पकवान से पेट की सेहत बिगड़ गई। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 531 मरीज आए, जिन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की समस्या थी। इसके अलावा गर्मी के कारण बीमार मरीजों की संख्या 700 के भी पार रही। डायरिया के 97 मरीज ओपीडी में देखे गए, जिनमें 9 को भर्ती कराना पड़ा।
जिले का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है, गर्मी लगने से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही ईद पर पकवान खाने से सेहत बिगड़ी है। फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में बहुत से मरीज ऐसे थे, जो पेट दर्द, दस्त, उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे। ईद पर अधिक पकवान खाने से बीमार पड़ने वालों की संख्या भी काफी अधिक रही।
ओपीडी में ऐसे मरीजों की भरमार रही। सीएचसी में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रहीं। अधिकांश मरीज गर्मी से बीमार होकर अस्पताल पहुंचे। 97 मरीजों में डायरिया की समस्या मिली। कुल मिलाकर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मंगलवार को 3872 मरीज पहुंचे, इनमें 60 फीसदी से अधिक गर्मी के सताए थे।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में डायरिया की शिकायत सबसे ज्यादा आ रही है। गर्मी लगने और दूषित खान पान से बच्चों को डायरिया जकड़ रहा है। मंगलवार को भी ओपीडी में 90 बच्चे आए।