जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव आजमपुर दहपा में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक कर दिया। चिकित्सक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात एसीएमओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में आजमपुर दहपा गांव में संचालित अवैध क्लीनिक को सील कर दिया।
एसीएमओ वेद प्रकाश ने बताया कि शासन के आदेश पर झोलाछाप चिकित्सकों एवं बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। टीम ने आजमपुर दहपा गांव में संचालित डॉ. असलम के अवैध क्लीनिक को सील कर दिया है।