जनपद हापुड़ में डेंगू और मलेरिया के लगातार केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। शुक्रवार को स्वास्थ्य टीमों ने बहादुरगढ़ समेत कई स्थानों पर दौरा कर मलेरिया, डेंगू का लार्वा तलाशा। और तलाशने के बाद लार्वे को तुरंत नष्ट किया गया।
जिले में लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं अब तक मलेरिया के 64 और डेंगू के 9 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य टीमें जिले में जगह जगह जाकर मच्छरों के लार्वा को तलाश रही हैं।
शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम बहादुरगढ़ समेत कई स्थानों पर पहुंची। डेंगू, मलेरिया का लार्वा खोजा गया। लार्वा को खोजकर उसे नष्ट किया गया।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। लार्वा तलाशने में टीमें लगी हुई हैं। स्प्रे का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। घरों के आसपास साफ सफाई रखें।