जनपद हापुड़ में डेंगू और मलेरिया के लगातार केस मिलने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। रविवार को स्वास्थ्य टीमों ने कई स्थानों पर पहुंचकर लार्वा खोजा। टीम को डेंगू और मलेरिया का लार्वा मिला। जिसे तुरंत नष्ट किया गया।
मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू और मलेरिया ने दस्तक दे दी है। जिले में अब तक मलेरिया के 65 और डेंगू के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य टीमें जिले में जगह जगह जाकर मच्छरों के लार्वा को तलाश रही हैं। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारे।
टीम को खड़खड़ी, वझीलपुर समेत खादर क्षेत्र के कई गांवों में डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिला। जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। टीम ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया।
पिछले सालों में जनपद में मलेरिया और डेंगू की स्थिति :-
2019–176 केस–180 केस, 2020–20 केस–46 केस, 2021–34 केस –230 केस, 2022 में अब तक–65 केस –5 केस
हापुड़ सीएमओ -डॉ सुनील त्यागी ने बताया हैं कि डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीमें लगातार कार्य करने में जुटी हुई हैं। टीमें रोज विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लार्वा तलाश रही हैं। लार्वा को तुरंत नष्ट किया जा रहा है।