जनपद हापुड़ में डेंगू और मलेरिया के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में मलेरिया के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
जनपद का स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया को लेकर गंभीर है। रोजाना स्वास्थ्य टीमें लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए जागरूक कर रही हैं, वहीं गांवों में जगह जगह जाकर टीमें मलेरिया, डेंगू का लार्वा तलाश रही हैं।
बृहस्पतिवार को जिले में डेंगू का एक पॉजिटिव केस मिला था। स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है।
पांच नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़ गई है। नए मलेरिया के मरीजों का उपचार शुरू करा दिया है।