हापुड़ के तापमान में गिरावट और बढ़ता प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों का परेशान कर रहा है। इस मौसम में रक्तचाप के उतार चढ़ाव से मरीजों को परेशानी हो रही है। इस मौसम में बुजुर्गों का दम फूल रहा है। वहीं, नौनिहाल एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के शिकार हो रहे हैं। वहीं, टीबी से उबरे मरीजों को छाती में जकड़न की समस्या अधिक है।
दीपोत्सव के बाद सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में चार हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें हृदय और रक्तचाप के मरीजों की संख्या अधिक रही। फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि मौसम बदल रहा है, लेकिन दमा रोगी बदलते मौसम में ढल नहीं पा रहे हैं। ऐसे मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। ओपीडी में इस तरह के मरीज बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में रक्तचाप का उतार चढ़ाव मरीजों को परेशान कर रहा है। उच्च रक्तचाप होने के कारण शरीर में झुंझलाहट, घबराहट जैसे लक्षण बन रहे हैं। वहीं, रक्तचाप गिरने से नींद, सिर में दर्द, उल्टियां लगने जैसे समस्या आ रही है।
वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि इस मौसम में बच्चे एलर्जिक ब्रोंकाइटिस की चपेट में आ रहे हैं। इसकी शुरुआत नाक में इंफेक्शन से होती है।