हापुड़। रक्तचाप और मधुमेह बढ़ने से मरीजों के सिर की नसें ब्लॉक हो रही हैं। सोमवार को ऐसे पांच मरीज सीएचसी पहुंचे, जिसमें सभी के शरीर की एक तरफ फालिस पड़ा था। बोलने में भी इन मरीजों को परेशानी हो रही थी। दो मरीजों को भर्ती किया गया, सभी का उपचार शुरू करा दिया गया है।
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर लेवल का स्तर अधिक हो जाता है, जिससे शरीर के कई अंग और अंगों की रक्षा होती है। यदि आपका डायबिटीज पर नियंत्रण न हो तो आपके शरीर के अंगों में कुछ तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि तापमान के उतार चढ़ाव के साथ ही रक्तचाप और मधुमेह मरीजों को परेशान कर रहा है। इन बीमारियों के चलते नसों में ब्लॉकेज हो रहा है। सोमवार को सीएचसी में पांच मरीज फालिस से पीड़ित आए। इनमें सभी के सिर की नशों में क्लोटिंग की समस्या था। सीटी स्कैन कराने के बाद इसकी जानकारी हो सकी। प्रोफाइल टेस्ट के बाद सभी मरीज रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित मिले।
उन्होंने बताया कि शरीर में ट्राइग्लिसराइड बढ़ने से भी ब्लॉकेज की समस्या आती है। नसों में ब्लॉकेज आने पर अधिकांश मामलों में सबसे पहले मरीज को बोलने में समस्या आती है। जिसके बाद शरीर के अंगों पर फालिस का असर आता है। उन्होंने मरीजों को सलाह दी है कि स्ट्रेस से बचें और नियमित जीवन में व्यायाम को शामिल करें। रक्तचाप बढ़ने या घटने पर नियमित व्यायाम करें। फास्ट फूड का सेवन न करें।