हापुड़। जनपद बागपत के थाना दोघट के गांव दाहा निवासी हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात अंकुर राणा का शुक्रवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया। इससे पूरे पुलिस महकमे में शोक छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उनके परिजनों को सूचना दी।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मुख्य आरक्षी के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सलामी दी। एसपी ने मुख्य आरक्षी के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए और दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसपी ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस दौरान अन्य अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मुख्य आरक्षी के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम शोक सलामी देने के बाद उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।