हापुड़ धौलाना में जनपद की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील के मूल अस्तित्व की सुरक्षा के लिए तहसील प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित की है।
सांसद व पूर्व जनरल वी के सिंह के अतिरिक्त निजी सचिव एमएल सेठी ने बताया कि जून माह में हसनपुर लोढ़ा के ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात कर झील से सटी अपनी भूमि सुरक्षित कराने की मांग की थी। झील पर कब्जे और कुछ ग्रामीणों द्वारा बरसात में इसका दायरा फैलने की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया है।
जिस पर जिला प्रशासन ने अवगत कराया है कि 37 हेक्टेयर में फैली प्राकृतिक झील की पैमाइश, चिन्हांकन कराने के लिए तहसील प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित की है। टीम जल्द ही झील की सीमा निर्धारित कर एसडीएम धौलाना को रिपोर्ट सौंपेगी।
वहीं, एसडीएम संतोष उपाध्याय का कहना है कि हसनपुर लोढ़ा की सरकारी भूमि को बेचने की चर्चाओं पर संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग से जांच कराई गई। जांच में पाया कि गांव की प्राकृतिक झील, बंजर, उसर और चकाऊट की भूमि पूरी तरह सुरक्षित है।