हापुड़ /ब्रजघाट। थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 स्थित अल्लाख्शपुर टोल प्लाजा के पास हरियाणा रोडवेज की बस के ब्रेक फेल होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ब्रेक फेल होने के कारण हरियाणा रोडवेज की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार की रात दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी। समय लगभग पौने नौ बजे ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने बस को टोल के पास बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस दौरान टोल प्लाजा पर भी अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे में यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों का हाल जाना। क्रेन के माध्यम से बस को टोल प्लाजा की लेन से हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया।