जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर हरियाणा के करनाल जनपद के थाना निसिंग क्षेत्र में लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को लेकर पुलिस ने उसके गांव में दबिश दी। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गहनता से जांच की।
थाना निसिंग में तैनात एसआई विरेंद्र सिंह गांव आलमगीरपुर निवासी राजेश को अपने साथ लेकर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के गांव प्योंत में किसान रविंद्र का डेरा है। जहां वह परिवार के साथ रहता है।
शुक्रवार की सुबह राजेश और उसके साथियों ने डेरे में घुसकर तमंचे के बल पर डरा धमकाते हुए रविंद्र की पत्नी से पांच लाख रुपये व गहने मांगे। लेकिन रविंद्र के बेटे ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए। तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया था।
आरोपी राजेश कुमार पिछले आठ माह से रविंद्र के घर पर नौकरी करता था और अपने साथी रोहताश, अर्जुन के साथ मिलकर लूट का षड्यंत्र रचा था। एसआई ने बताया कि वह आरोपी को लेकर उसके गांव में जांच के लिए आए थे। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।