हापुड़ में पति की लंबी आयु की कामना के लिए छह सितंबर को हरितालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रज रखेंगी। यह व्रत सुहागिन महिलाओं का वर्ष भर का सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध व्रत है। यह व्रत सौभाग्वती महिलाएं अपने सौभाग्य को अक्षुण्ण बनाए रखने और कुंवारी कन्याएं अपने भावी जीवन साथी एवं सुखी दांपत्य को प्राप्त करने के लिए करेंगी। वहीं सात सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा आराधना और व्रत रखने से घर में सुख समृद्धि आती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस बार छह सितंबर को हरितालिका तीज मनाई जाएगी। मां पार्वनी ने भगन्गन शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुख दांपत्य जीवन के लिए निर्जला उपवास रखेंगी।
छह सितंबर को दोपहर 3.01 बजे तक तृतीया तिथि है उसके पश्चात चतुर्थी लग जाएगी। इस दिन भगवान शिव के पंचाक्षरी और गौरी मंत्र का जाप करना चाहिए और संभव हो तो शाम के समय गौरीशंकर भगवान का अभिषेक पूजा अर्चना कर रात्रि जागरण करना चाहिए।