जनपद हापुड़ के हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की सबली और शिवगढ़ी क्षेत्र में 10 एकड़ में बनने वाली हरिपुर टाउनशिप को लेकर किसानों व अधिकारियों में विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सर्किल रेट और अधिग्रहण के कारण योजना अटक गई है। हालांकि, प्राधिकरण एक बार फिर किसानों से वार्ता कर मामले को सुलझाने के प्रयास में है।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में यह टाउनशिप है। इसे हापुड़ के पौराणिक नाम हरिपुर नगर के नाम पर बसाए जाने की योजना है। लेकिन अब जमीन के अधिग्रहण का मामला अटक गया है। प्राधिकरण के अधिकारी जमीन के अधिग्रहण को लेकर लंबी तैयारी कर चुके थे। सर्किल रेट और अधिग्रहण के दामों में हजारों रुपये का अंतर आने से योजना अधर में लटकी नजर आ रही है।
एचपीडीए प्रभारी सचिव प्रदीप गुप्ता- ने बताया की हम सर्किल रेट के अनुसार ही दोगुने दाम दे सकतें हैं। यदि मामला अटकता है तो फिर अच्छेजा के किसानों से वार्ता करेंगे।