हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण जिले में नई आवासीय कॉलोनी विकसित करेगी। 145 करोड़ से विकसित होने वाली हरिपुर आवासीय कॉलोनी का प्रस्ताव मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में पास हो गया। करीब 10 एकड़ में यह योजना विकसित होगी, इसके लिए बाबूगढ़, अच्छेजा और गढ़मुक्तेश्वर में जमीन चिह्नित हो चुकी है।
सोमवार देर रात मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक हुई। जिसमें विकास कार्यों के 20 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में 20 में से 13 प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है। है। शेष सात प्रस्तावों में भू-परिवर्तन के मामले शामिल थे, जिन्हें विस्तार से आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिली। साथ ही आनंद विहार आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 64 एचआईजी और 152 एमआईजी भवनों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है।
प्राधिकरण पुराने ठेकेदार को बकाया भुगतान करके नए बिल्डर्स को ई-नीलामी के जरिए भवनों के निर्माण का काम यह बिल्डर यहां पर फ्लैट का निर्माण करेंगे। इसके अतिरिक्त आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक के में भूखंड संख्या जीएच-3 भूमि व ब्लाक-डी में भूखंड संख्या-ओपी-1 के 6045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को सबडिवाइड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।
साथ ही अमृत 2 योजना के अंतर्गत प्राधिकरण की गढ़-ब्रजघाट महायोजना 2031 तैयार को जाएगी। इसके लिए एक एजेंसी को नामित किया जाएगा। जो हापुड़, धौलाना, पिलखुवा के बाद गढ़ ब्रजघाट के विकास खाका भी तैयार करेंगे। प्रस्ताव संख्या छह में महायोजना-2031 में जोनल प्लान तैयार करने को भी स्वीकृति मिली हैं।