जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी को अब जल्द ही शुद्ध पेयजल की किल्लत नहीं जूझना पड़ेगा। हर घर नल मिशन के तहत गढ़ में तीन जगहों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। पालिका स्तर से नगर क्षेत्र में तीन स्थानों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू करा दिया गया है। वहीं एक के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जिनका निर्माण होने के बाद लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
पहले के मुकाबले पालिका क्षेत्र की आबादी काफी बढ़ गई है। जिसके चलते पुराने ओवरहेड टैंक और सबमर्सिबल से सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। नए ओवरहैड टैंक बनाए जाना जरूरी है। अब चार स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।
नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि शासन स्तर से हर घर नल से जल योजना चलाई गई है। जिसके तहत सरकार की मंशा है कि सभी लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंच सके। इसी महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये की लागत से नयाबांस, मीरा रेती, पुरानी नगर पालिका समेत चार स्थानों पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।