जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के नई शिवपुरी में हरमिलाप मंदिर के पास पुलिस पिकेट के सामने ही देर रात को बेखौफ बदमाशों ने गारमेंट्स व्यापारी से हथियारों के बल पर सोने की चेन और नकदी लूट ली। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा अपनी गारमेंट्स की दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे। स्कूटी पर सवार होकर जैसे ही जगदीश नई शिवपुरी में हर मिलाप मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक की साइड मारकर नीचे गिरा दिया जगदीश कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी पर लगा दी।
गन प्वाइंट के बल पर पीड़ित के गले में पड़ी सोने की चेन और 25 हजार की नकदी लूट ली। उनके पास थैला भी था, जिसमें दुकान की चाबियां थी। बदमाश उस थैले को भी लेकर फरार हो गए।
सीओ अशोक कुमार सिसोदिया और कोतवाल संजय पांडेय ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें एक बाइक पर तीन बदमाश जाते दिख रहे हैं। करीब एक बजे एसपी अभिषेक वर्मा ने घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। वहीं दिनभर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, पुलिस को जल्द लूट के खुलासे के निर्देश दिए।
वहीं, आश्चर्य की बात यह है कि घटना स्थल पर ही पुलिस पिकैट बना हुआ है। लेकिन यहां पुलिस रात में सिर्फ दस बजे तक ही रुकती थी, पीड़ित का कहना था कि दिन और रात में यहां बाइक सवार हुड़दंग करते हैं, लेकिन इन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई जाती। पुलिस भी दस बजे के बाद पिकैट से चली जाती है, यही वजह है कि पॉश कॉलोनी में लूट की घटनाएं होती रहती हैं।