हापुड़ में दीपावली के बाद से कई शहरों की हवा में जिस तरह प्रदूषण का स्तर बढ़ा है वो कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन शहरों में एक्यूआई लेवल 300 के पार या उसके आसपास तक पहुंच गया है जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है।
दिवाली के बाद से जिले में प्रदूषण से बुरा हाल है। हवा का स्तर गिरने के कारण दिन निकलते ही आसमान में धुंध छाने लगी है। बृहस्पतिवार को भी धुंध के कारण लोगों को सूर्यदेव के दर्शन देरी से हुए। वहीं, एक्यूआई भी 320 के पार पहुंच गया। शाम छह बजे एक्यूआई 326 अंक तक पहुंच गया। प्रदूषण बढ़ने के कारण सीएचसी, जिला अस्पताल में सांसों व आंखों के मरीजों की संख्या ढाई गुना हो गई है।
प्रदूषण के कारण लोगों को सुबह और शाम को टहलने में परेशानी होने लगी है। नगर के रेलवे पार्क, आनंद विहार स्थित एचपीडीए पार्क, अटल गौरव पार्क, आवास विकास कालोनी जैसे बड़े पाकों में लोगों की संख्या लगभग आधी हो गई है। वहीं, सीएचसी व जिला अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ के करीब 75 और आंखों में जलन के 120 से अधिक मरीज बृहस्पतिवार को इलाज कराने पहुंचे हैं।
जनपद में ग्रैप दो लागू हो चुका है, लेकिन नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा है। सड़कों पर लगातार जलता कूड़ा और खुले में पड़ी निर्माण सामग्री के कारण भी प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए कड़े कदम न उठाना अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बतया की वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। नगर पालिका और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। सड़कों ता है तो फिर संबंधित पालिका कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की पर कूड़ा जलता जाएगी।