हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों तेज कर दी है। आठ परीक्षा केंद्रों पर 23 से 31 अगस्त तक दो पालियों में कैमरों की निगरानी में 4104 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी। लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। प्रदेश सरकार ने छह माह के अंदर पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्णय लिया था। पुलिस भर्ती परीक्षा अब 23, 24, 25 व 30, 31 अगस्त को आयोजित होगी।
दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिले में एकेपी इंटर कॉलेज, सीटीसी इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज, श्री चंडी विद्यालय, एसएसके इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज व सर्वोदय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 4104 अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे।
परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ दो दो परीक्षा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। डीआईओएस डॉ.विनीता ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पांच दिन दो-दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।