अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर पुलिस ने मोहल्ला शिवदयालपुरा में भैंस काटते हुए तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी भागकर फरार हो गए।
कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर मोहल्ला शिवदयालपुरा स्थित घेर में छापामारी की तो आंगन में तीन भैंसों का मीट पड़ा। तीन व्यक्ति छुरी से मीट के टुकड़े कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी मकान की छत के रास्ते से भागने में कामयाब रहे।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम मोहल्ला देहली गेट निवासी यूसुफ, याहिया तथा कोठी गेट निवासी उमर बताया है। पुलिस ने मौके से मीट काटने वाली एक छुरी, भैंस का मीट आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने भागने वालों का नाम अब्दुल सलाम, रिजवान तथा शोएब बताया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों क चालान कर दिया है। पशु चिकित्सक ने जांच के लिए पशु के टुकड़े का सैंपल ले लिया है।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से मीट काटकर बिक्री करने का लाइसेंस नहीं मिला है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।