बुलंदशहर को हराकर हापुड़ की टीम ने जीता लीग टूर्नामेंट- हेमंत अरोड़ा और आदित्य सिसोदिया की साझेदारी से जीत की राह हुई आसान
हापुड़। बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय क्रिकेट लीग का फाइनल मैच हापुड़ की टीम ने जीत लिया। बुलंदशहर की टीम ने 154 रन का लक्ष्य दिया जिसे हापुड़ की टीम ने तीन विकेट खोकर 31 वें ओवर में जीत लिया। इसमें हेमंत अरोड़ा ने 59 रन बनाए और आदित्य सिसोदिया 72 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी की जयंती के अवसर पर आयोजित मंडलीय क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में हापुड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर के मैच में बुलंदशहर की टीम 34 ओवर में ही आउट हो गई। हापुड़ की टीम को 154 रनों का लक्ष्य मिला, जिसमें योनित कुमार ने सबसे ज्यादा 36 और अंशु शर्मा ने 30 रन बनाए।
हापुड़ की टीम की तरफ से रवि सैनी और हेमंत अरोड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हापुड़ ने 31 ओवर में ही मैच जीत लिया। आदित्य सिसोदिया और हेमंत अरोड़ा की मजबूत साझेदारी की बदौलत टीम की जीत की राह आसान हो गई। आदित्य सिसोदिया 72 रन बनाकर नॉट आउट रहे और हेमंत अरोड़ा ने 59 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का खिताब आदित्य सिसोदिया को दिया गया, वही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हेमंत अरोड़ा, बेस्ट फील्डर तुषार यादव, बेस्ट बॉलर आदित्य चौधरी, बेस्ट विकेटकीपर सूर्यांश शर्मा चुने गए।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के मैनेजर कन्हैयालाल तेजवानी ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, हमें हार से भी सबक लेना चाहिए। बुलंदशहर और हापुड़ की एसोसिएशन द्वारा बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, उन्होंने हापुड़ और बुलंदशहर की टीम को बधाई दी। पूर्व रणजी खिलाड़ी सतीश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए, तभी वह सफल होगा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी और डॉक्टर राहुल त्यागी ने टीम के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद एक रनिंग ट्रॉफी भी दी जा रही है, आगामी टूर्नामेंट के दौरान यह ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दी जाएगी, उसके बाद में जो भी टूर्नामेंट होंगे और जो टीम जीतेगी उसे यह ट्रॉफी दी जाएगी।
इस दौरान हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी को मुख्य संरक्षक और विश्वास त्यागी को संयुक्त सचिव बनाने की घोषणा की। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक राम कुमार त्यागी और डॉक्टर सुदर्शन त्यागी, उपाध्यक्ष आयुष सिंघल, नवीन सचदेवा, संयुक्त सचिव शाकुल शर्मा, उप कोषाध्यक्ष देवेंद्र नाथ गोड़, कोच राशिद अली, साजिद खान, नितिन अरोड़ा, मनोज सूरी, सागर सेठी आदि थे।