हापुड़ में परिवहन निगम ने दिवाली और छठ पर खूब कमाई की है। गत वर्ष के सापेक्ष इस साल हापुड़ डिपो ने करीब 90 लाख रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। रोडवेज बसों में लाखों यात्रियों ने सफर तय किया। जिनसे विभाग ने 3.58 करोड़ रुपये कमाए, जो रीजन में अव्वल स्थान पर हैं।
दिवाली और छठ पूजा के लिए हापुड़ रोडवेज डिपो ने 106 बसों का संचालन किया था। 10 से 20 नवंबर तक सभी बसें दिल्ली, नोएडा, बरेली, हल्द्वानी, लखनऊ, मोदीनगर, किठौर रोड सहित अन्य मार्गों पर खूब दौड़ी। इस दौरान चालक और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई, इन बसों को उम्मीद से अधिक सवारियां मिलीं।
लगातार 11 दिन सवारियां मिलने के चलते अफसर और कर्मचारी भी व्यस्त रहे। इस दौरान डिपो की बसें करीब 6.87 लाख किलोमीटर दौड़ी और एक लाख 98 हजार 523 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाकर 3.58 करोड़ रुपयों की कमाई की। जबकि पिछले साल 2.67 करोड रुपये कमाए थे। गत वर्ष के सापेक्ष 90 लाख रुपये का राजस्व अधिक प्राप्त किया हैं, जो रीजन में अव्वल स्थान पर हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि त्योहारी सीजन में रोडवेज अफसरों और कर्मचारियों की मेहनत का लाभ विभाग को मिला है। रोडवेज बसों के चालक व परिचालकों ने काफी मेहनत की है। इसका नतीजा है कि हापुड़ डिपो ने रीजन में सबसे अधिक कमाई की है।